रूस और यूक्रेन जंग का आज बयालीसवां दिन है. आज की तस्वीरें भी कोई उत्साह बढ़ाने वाली नहीं है. यूक्रेन के शहर-शहर हमले और विनाश की नई तस्वीरें आई हैं. दोनोत्सक के इलाके में जबर्दस्त जंग तेज है. आजतक की रिपोर्टिंग के दौरान ही रूसी कैंप के पास यूक्रेन रॉकेट हमला बोल दिया. मारियूपोल से मानवीय त्रासदी का ड्रोन वीडियो सामने आया है. एक दिन पहले ही रूसी फौज से मुक्त कराए गए बोरोडयांका की दिल दहलाने वाली तस्वीर आई है. उधर, यूक्रेन जंग में मारे गए लोगों को कल लवीव में श्रद्धांजलि दी गई. देखें