scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine के खून का प्यासा क्यों हुआ Russia? जानें झगड़े की पूरी कहानी

Ukraine के खून का प्यासा क्यों हुआ Russia? जानें झगड़े की पूरी कहानी

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी की कहानी पुरानी है. दोनों देश 2014 से ही एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं. लेकिन एक रोज़ ये तनातनी इतनी बढ़ जाएगी की दुनिया थर्ड वर्ल्ड वॉर यानी तीसरे विश्वयुद्ध के कगार पर पहुंच जाएगी, ये सोचना मुश्किल था. रूस और यूक्रेन के बीच जो हालात बनते जा रहे हैं, उसे देख कर कुछ ऐसा ही लगने लगा है. रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ़ से घेर लिया है, हमले की पूरी तैयारी कर ली है और यूक्रेन की राजधानी कीव में कूटनीतिक और फ़ौजी बैठकों का लंबा सिलसिला चल रहा है. यूक्रेन की सरहद पर रूस ने लगभग 1 लाख 30 हज़ार सैनिक तैनात कर रखे हैं और ये पूरी की पूरी फ़ौज बस अपने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के एक इशारे भर का इंतज़ार कर रही है. इस वीडियो में समझें क्यों बढ़ी रूस-यूक्रेन में तनातनी.

Russia's massive troop deployment for over a month now near Ukraine border has raised the geopolitical temperature with the United States warning of 'severe consequences' if Moscow carries out any military action in Ukraine. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement