Russia Ukraine Crisis Updates: जैसे-जैसे यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे दुनिया के लिए दो फ्रंट पर खतरा बढ़ता जा रहा हैं. पहला अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर है और दूसरा जंग के मोर्चे पर. यानी युद्ध के बादल दुनिया की इकोनॉमी को बुरे परिणाम की ओर ढकेल रहे है. कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्डतोड़ उछाल आया तो दुनियाभर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. यहां आपको ये भी समझना जरूरी है कि तनाव बढ़ा तो भारत को 2 मोर्चो पर अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. दरअसल रूस लंबे अर्से से भारत का दोस्त है, वहीं अमेरिका क्वॉड के जरिए चीन के खिलाफ भारत से दोस्ती मजबूत कर रहा है. यानी अगर मामला बिगड़ा तो भारत को अपना रुख साफ करना होगा, मतलब ये कि भारत रूस के साथ है या फिर अमेरिका के साथ. देखें ये रिपोर्ट.
As the tension between Ukraine and Russia is increasing, clouds of war are hovering over the world. Russia has been a friend of India for a long time, while America is strengthening its friendship with India against China through QUAD. If the situation of war arises, India has to make it clear if it is with Russia or with America. Watch this report.