scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia के बीच टला महायुद्ध? रूस ने क्यों पीछे खींचे कदम?

Ukraine-Russia के बीच टला महायुद्ध? रूस ने क्यों पीछे खींचे कदम?

क्या यूक्रेन को लेकर रूस ने अपनी रणनीति बदल ली है? क्या पश्चिमी देशों की धमकी के बाद हमले की तरफ बढ़ते कदम पीछे खींचने को मजबूर हो गए पुतिन? अटकलें तेज थी कि आज सुबह रूस यूक्रेन पर हमला बोल देगा, लेकिन उलटा रूस ने यूक्रेन सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया है. रूस के मुताबिक युद्ध की अटकलें पश्चिमी प्रोपगैंडा का हिस्सा थीं. रूसी रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने ये कहते हुए पश्चिमी देशों पर तंज कसा कि 15 फरवरी 2022 का दिन इतिहास में दर्ज हो जाएगा क्योंकि पश्चिमी देशों का युद्ध का प्रोपगंडा नाकाम हो चुका है. हमारी ओर से बगैर कोई गोली चले वे शर्मसार और ध्वस्त हो चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement