scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Crisis: युद्ध के संकट के बीच फिर धमाका, यूक्रेन में कार में हुआ जोरदार ब्लास्ट

Ukraine Crisis: युद्ध के संकट के बीच फिर धमाका, यूक्रेन में कार में हुआ जोरदार ब्लास्ट

यूक्रेन में युद्ध के संकट के बीच फिर धमाका हुआ है. पूर्वी यूक्रेन में कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये घटना जोनेट्स्क शहर में हुई. जहां रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है. यहां गैस पाइपलाइन में भी आग लग गई. रूस समर्थक अलगाववादियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. कल भी यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल से गोले दागे गए थे. इसमें एक स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा था. नए धमाके से तनातनी और बढ़ गई. यूक्रेन और रूस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन धमाकों को युद्ध के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है. देखें

Spiking tensions in eastern Ukraine on Friday aggravated Western fears of a Russian invasion and a new war in Europe, with a humanitarian convoy hit by shelling and pro-Russian rebels evacuating civilians from the conflict zone. A car bombing hit the eastern city of Donetsk, but no casualties were reported.

Advertisement
Advertisement