Ukraine Russia Crisis: रूस-यूक्रेन जंग का आज 13वां दिन है. सुबह होने से पहले ही रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया. रूसी हमले से शहर छोड़कर भागने वालों की रफ्तार और तेज हो गई है. रूसी हमलों के बीच एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना वीडियो संदेश जारी किया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वो कीव में हैं, किसी से छुपे नहीं हैं और ना ही किसी से डरते हैं. वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत नाकाम हो गई है. इस बीच जेलेंस्की ने दावा किया है कि वो कीव में हैं और जंग जीतने के जो बन पड़ेगा वो करेंगे. जेलेंस्की लगातार पश्चिमी देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बतौर राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की की मदद की अपील क्यों गलत है, ये आजतक पर रक्षा विशेषज्ञ ने बताया. देखिए.
The war between Russia and Ukraine has entered the 13th day. Amid the continuous attacks from Russian forces, Ukraine President Zelenskyy is challenging Russia and asking for help from Western countries. But why is Zelenskyy's appeal for help as President wrong? Defence experts explained.