scorecardresearch
 
Advertisement

Putin War Strategy: क्या नाटो को डराना चाहते हैं पुतिन या सब्र का ले रहे इम्तिहान? देखिए श्वेता सिंह की रिपोर्ट

Putin War Strategy: क्या नाटो को डराना चाहते हैं पुतिन या सब्र का ले रहे इम्तिहान? देखिए श्वेता सिंह की रिपोर्ट

Ukraine Russia War: पिछले कुछ वर्षों में दुनियाभर में कई लड़ाइयां हुईं, लेकिन तीसरे विश्व युद्ध का खतरा आज से पहले कभी इतना ज्यादा नहीं था. अमेरिका और नाटो देशों की धमकियों, चेतावनियों और प्रतिबंधों के सामने पुतिन हथियार डालने को तैयार नहीं हैं. रूस कभी नाटो देशों के आसमान में ड्रोन से जासूसी कर रहा है तो कभी पोलैंड के करीब मिसाइलों की बारिश कर रहा है. सवाल ये है कि पुतिन ये सब क्यों कर रहे हैं? क्या वो नाटो को डराना चाहते हैं या फिर नाटो के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं? सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि मौजूदा हालात में नाटो देश इस जंग से कब तक खुद को दूर रख पाएंगे? देखिए ये रिपोर्ट.

It's the 20th day of the war and the Russian assault still continues. While the Russians try to capture the capital city of Kyiv, other major cities are witnessing widespread destruction. In this report, we will try to understand if Putin trying to intimidate the NATO countries. Watch.

Advertisement
Advertisement