कीव के करीब के गांव बुजोवा में रूसी फौज के हटने के बाद जब यूक्रेनी प्रशासन के लोग पहुंचे तो यहां का हाल देखकर हैरान रह गए. बूचा की तरह यहां भी सामूहिक कब्रगाह मिला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजोवा में कम से कम से पचास लोगों के शव मिले हैं. यूक्रेन मानो सामूहिक कब्रग्राह का देश बन गया है. आरोप है कि रूसी फौजियों ने करीब से लोगों को गोली मारी. बताया जाता है रूसी सैनिकों ने यहां जुल्म की इंतेहा कर दी. सत्रह साल के एक किशोर को कार में जिंदा जला दिया. एक महिला का सिर उड़ा दिया गया. यूक्रेन के मुताबिक शहर-शहर में सामूहिक कब्र मिले हैं. हालांकि रूस इन आरोपों से लगातार इनकार कर रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
After the withdrawal of the Russian army in Buzova near Kyiv, when the people of the Ukrainian administration arrived, they were surprised to see the condition here. A mass grave was found here. According to locals, bodies of at least fifty people have been found in Buzova. Watch this report.