रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. इस बीच यूक्रेन ने रूस के तीन हेलीकॉप्टर सहित तीन विमान नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना को नुकसान हुआ है और यूक्रेन की विमान भेदी मिसाइल इकाइयों द्वारा तीन हेलीकॉप्टरों सहित तीन विमानों को नष्ट कर दिया गया है. देखें
The Ukraine Defence Ministry has said Russian forces have suffered losses and three aircraft, including three helicopters, have been destroyed by Ukraine's anti-aircraft missile units.