scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में घुसा रूसी टैंक, सबमरीन से भी किया वार, देखें कहां-कहां किया कब्जा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में घुसा रूसी टैंक, सबमरीन से भी किया वार, देखें कहां-कहां किया कब्जा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में अलग-अलग जगहों पर कब्जे और अटैक जारी हैं. रूस न सिर्फ मिसाइल बल्कि टैंक और सबमरीन का इस्तेमाल करके भी अटैक कर रहा है. यूक्रेन के हालात अब बिगड़ते ही जा रहे हैं और रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रूस एक ऐसा देश है जो यूक्रेन में एक अच्छी खासी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है. इस वीडियो में समझें की क्या है रूस का प्लान और किस तरह वो अलग-अलग जगह हथियारों का इस्तेमाल करके कर रहा है यूक्रेन पर हमला. देखें वीडियो.

Attacks across Ukraine left civilians and military personnel dead and many injured after the first day of the Russian invasion. Watch this video to understand how Russia is using tanks and submarine to attack different cities in Ukraine.

Advertisement
Advertisement