यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस के हमले का आज आठवां दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूसी फौज का रुक-रुक कर हमला जारी है. आजतक लगातार आपको जंग की पल-पल की खबर दिखा रहा है. हमारा मेगा कवरेज लगातार आठवें दिन जारी है. यूक्रेन पर रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है. देखें
The servicemen of the S-400 "Triumf" anti-aircraft missile systems have started practising combat training tasks to detect and destroy a simulated enemy within the framework of the exercises in the Novosibirsk region of Russia as Moscow stepped up attacks on Ukraine.