यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस के हमले का आज आठवां दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूसी फौज का रुक-रुक कर हमला जारी है. चारों तरफ तबाही का तस्वीरें पर यूक्रेन ने एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो वहां के नैशनल गार्ड ने जारी किया है जो जंग की त्रासदी खुद ब खुद बयांन कर रही है. इसमें यूक्रेनी महिला भी भावुक अपील करती नजर आ रही है. देखें