रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. वहीं कीव के आस-पास के इलाकों में कई दिनों से गोलाबारी जारी है. रूसी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी बमबारी शुरू कर दी है. यूक्रेन में यहां के सैनिक झंडा लेकर घूम रहे हैं. इस पर सवाल उठता कि आखिर क्यों इन सैनिकों को अपने ही देश में झंडा लेकर घूमना पड़ रहा. देखें
The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday, with fighting intensifying in Kyiv and in other big cities. Ukrainian soldiers walking around with their own country's flag. Watch video.