scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी फौज की बढ़ी मुश्किल, आम जनता ने भी थामे एंटी टैंक मिसाइल!

Russia-Ukraine War: रूसी फौज की बढ़ी मुश्किल, आम जनता ने भी थामे एंटी टैंक मिसाइल!

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. वहीं कीव के आस-पास के इलाकों में कई दिनों से गोलाबारी जारी है. रूसी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी बमबारी शुरू कर दी है. शहरों के बाद अब कस्बों तक सेना की पहुंच हो गई है. अब यूक्रेन के केवल सैनिक नहीं बल्कि आम जनता ने भी हथियार थाम लिए हैं और रूसी सेना की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday, with fighting intensifying in big cities. With the Russians knocking on the proverbial door at Kyiv, the Ukrainians are mounting up their defences to take on the Russian troops head on.

Advertisement
Advertisement