रूस ने तय कर लिया है कि यूक्रेन को जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं इसलिए वो अब हाइपरसोनिक मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है. ब्रिटेन ने तो आज एक बार फिर दावा किया है कि यूक्रेन में रूस थर्मोबेरिक वेपन का इस्तेमाल कर रहा है. थर्मोबेरिक बम को आप वैक्यूम बम के नाम से भी जानते हैं, जिसके फॉदर ऑफ आल बम कहा जाता है, वैक्यूम बम सबसे खतरनाक गैर परमाणु बम है. अगर ब्रिटेन के दावे में सच्चाई है तो इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ये बम इंसानों की खींच लेते हैं सांसे, देखें यूक्रेन-रूस युद्ध में कितने घातक बम?
Amidst the Russia-Ukraine war, the Russian Defense Ministry has made a big claim that the hypersonic Kinjal missiles were used for the first time. These bombs are also known as the vacuum bomb, which is the most dangerous non-nuclear bomb. If there is truth in Britain's claim, then it could have very serious consequences. How deadly are these bombs in the Ukraine-Russia war? Watch this video.