scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Tanks Destroyed: रूसी फौजों पर यूक्रेन का घातक हमला, वीडियो आया सामने

Russian Tanks Destroyed: रूसी फौजों पर यूक्रेन का घातक हमला, वीडियो आया सामने

Ukraine Russia War Video: आज रूस और यूक्रेन की जंग का सातवां दिन है. बेलारूस बॉर्डर पर एक बार फिर से रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आज बात करने वाले हैं. इसके पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को सख्त चेतावनी दी है कि सीजफायर पर बातचीत से पहले रूस यूक्रेन के शहरों पर बमबारी बंद करे. वहीं रूस सेना ने कीव पर बीती रात जमकर बमबारी की. कीव में रातभर हवाई हमले का सायरन बजता रहा. वहीं यूक्रेन की सेना भी रूसी फौज को करारा जवाब दे रही है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेनी आर्मी ने रूस के टैंक रेजीमेंट को तबाह कर दिया. देखिए ये वीडियो.

As Russia stepped up the assault on Day 7 of its invasion of Ukraine, Russian forces significantly scaled up their military operations as they pummeled down the Kharkiv city with rockets and heavy artillery firing. While on the other hand Ukraine Amry also retaliated harder. A recent video shows how Russian Amry's tank regiment has been blown up by Ukrainian troops.

Advertisement
Advertisement