रूस के यूक्रेन पर भीषण हमले जारी है और ये हमले युद्ध के 47वें दिन भी थमे नहीं हैं. जंग के मैदान से आजतक आपके लिए लेकर सच्ची और असली ग्राउंड रिपोर्ट आ रहा है. हमारी संवाददाता मौसमी सिंह ने मिकोलिव और बशटांका के हालात को अपनी आंखों से देखा. आप उनकी ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए. इससे आपको पता चलेगा कि यूक्रेन में किस तरह शहर के शहर उजड़ जा रहे हैं.
Ukraine sees no relief in sight as Russian forces continue to intensify their aggression in the war-torn country. After Kharkiv, Kherson, Bucha, Mariupol, Chernihiv and Odesa see haunting images from the Ukrainian town of Bashtanka in Mykolaiv.