scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराया रूसी हेलिकॉप्टर? सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराया रूसी हेलिकॉप्टर? सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: रूसी सेना लगातार कीव की तरफ बढ़ रही है. हजारों लोगों ने बंकरों में शेल्टर ले रखी है. यूक्रेन में हर तरफ कब्जे और अटैक जारी हैं. इस बीच कई ऐसी वीडियो भी सामने आ रही हैं जो डराती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें यूक्रेन की सेना रूस के हेलीकाप्टर पर हमला बोलती नजर आ रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे यूक्रेन आर्मी रूस के इस हेलिकॉप्टर पर हमला करती है और कुछ ही क्षणों में ये हेलिकॉप्टर जमीन पर आ गिरता है. आप भी देखें ये वीडियो.

A video of the Ukrainian army shooting down a Russian helicopter has surfaced on media channels. Russia invaded Ukraine early on Thursday as Vladimir Putin asked Ukrainian forces to surrender. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement