पुतिन में जंग का सायरन लगातार बज रहा है. पुतिन ने अपने देश में युद्ध का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है. पुतिन पहले ही यूरोप की गैस का रुख चीन की तरफ करने का पूरा प्लान तैयार कर चुके हैं. यानी अगर पुतिन ने एटम बम फेंका और दुनियाभर के प्रतिबंध लगे तो चीन को गैस-तेल बेचकर वो अपना काम चलाते रहेंगे लेकिन सवाल ये है कि यूक्रेन में रूस के कमजोर होने की वजह क्या है? पुतिन को खुलकर एटमी युद्ध की धमकी क्यों देनी पड़ रही है? और क्यों यूक्रेन के खास 16 ट्रक ढूंढ रही पुतिन की सेना?
What is the reason for Russia's weakness in Ukraine? Why does Putin have to openly threaten nuclear war? And why is Putin's army looking for 16 special trucks from Ukraine?