scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका-नाटो के दम पर रूस को चुनौती दे रहा था यूक्रेन, अब पड़ा अकेला? देखें क्या बोले डिफेंस एक्सपर्ट

अमेरिका-नाटो के दम पर रूस को चुनौती दे रहा था यूक्रेन, अब पड़ा अकेला? देखें क्या बोले डिफेंस एक्सपर्ट

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. बाइडेन ने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध को चुना. अब वे और उनका देश हमले के नतीजे भुगतेगा. हालांकि. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये साफ कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका-नाटो के दम पर रूस को चुनौती देने वाला यूक्रेन अब अकेला पड़ गया है? देखें इस मुद्दे पर क्या है डिफेंस एक्सपर्ट अशोक सज्जनहार की राय.

Russia on Thursday invaded Ukraine despite several sanctions by the West and other nations. Meanwhile, Joe Biden has said that he will not send his army to Ukraine. Now the question arises, is Ukraine standing alone against Russia?

Advertisement
Advertisement