रूस के हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में अब आम नागरिक भी मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं. जहां डमी हथियारों के साथ उन्हें रूसी हमले के वक्त खुद को और अन्य लोगों को बचाने के गुर सिखाये जा रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक एक ऐसा ही ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. यहां ट्रेनिंग ले रहे लोगों से आजतक ने बात की और उन सवाल भी किया. बता दें कि यहां पहुंचने वाला आजतक पहला भारतीय न्यूज़ चैनल है. देखें यूक्रेन में रूस से युद्ध की तैयारियां दिखाने वाली आजतक की ये Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट है.
Ukraine is giving training to civilians in case of Russian invasion. Where, along with dummy weapons, they are being taught how to protect themselves and others if there is an attack on them. Watch this exclusive ground report of AajTak.