scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News: रूस के हमले और तेज, यूक्रेन के शहर छोड़ने मजबूर हुए लोग

Russia-Ukraine News: रूस के हमले और तेज, यूक्रेन के शहर छोड़ने मजबूर हुए लोग

Russia Ukraine Yudh: रूस-यूक्रेन जंग के बीच तीसरे दौर की बातचीत नाकाम हो गई है. इस बीच जेलेंस्की ने दावा किया है कि वो कीव में हैं और जंग जीतने के लिए जो बन पड़ेगा वो करेंगे. वहीं पुतिन ने भयानक अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस तबाही से त्रस्त होकर यूरोप अब तक का सबसे बड़ा पलायन देख रहा है. वहीं दूसरी ओर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के इस्तीफे की मांग भी तेज होने लगी है. जंग के 13वें दिन रूस ने यूक्रेन के तमाम शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए. यूक्रेन ने सुमी पर 500 किलो का बम गिराने का आरोप लगाया है. अंदेशा है कि अभी ये तबाही और भी बढ़ने वाली है. देखिए.

Russia's invasion of Ukraine has set off the largest mass migration in Europe in decades, with more than 1.5 million people have crossed from Ukraine into neighboring countries. Watch this video.

Advertisement
Advertisement