कबाड़ में तब्दील टैंक की तस्वीर कहानी है उस यूक्रेनी जज्बे की, जिसकी वजह से रूसी फौज महीनेभर से कीव के दरवाजे पर खड़ी है लेकिन दाखिल नहीं हो पा रही. यूक्रेन की राजधानी कीव के पास का लुकयानिवका गांव है. ये गांव कीव की सुरक्षा के लिए दीवार का काम कर रही है. जंग का 35वां दिन है. लेकिन रूस के पांव कीव के बाहर ठिठके हुए हैं. करीब महीने भर पहले खबर आई थी कि रूसी फौज का 64 किलोमीटर लंबा काफिला कीव से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन तब से अब तक रूसी फौज एक ईंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है. ऐसा क्यों हुआ, देखिये ये रिपोर्ट
It is the 35th day of the war. But Russia's feet are stuck outside Kyiv. About a month ago, there was news that the 64 km long convoy of the Russian army was just a few kilometers from Kyiv, but since then the Russian army has not been able to advance even an inch. Why did this happen, see this report