Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो चली है. रूसी सैनिकों ने कीव में कल मिसाइलों से जमकर तबाही बरपाई है. इस बीच जंग रोकने का समाधान तलाशने के लिए कल यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में बैठक भी हुई. लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. बेलारूस में ही दूसरी बैठक जल्द करने का फैसला किया गया है. हैरानी इस बात की है कि एक ओर जहां बेलारूस में यूक्रेन और रूस की वार्ता हो रही थी ठीक उसी वक्त रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दाग दीं. इतना ही नहीं सैटेलाइट तस्वीरों में ये भी सामने आया कि कीव पर कब्जे के लिए रूसी सेना का करीब 64 किलोमीटर लंबा काफिला राजधानी की ओर कूच करता दिखा.
The war between Russia and Ukraine has intensified. Russian troops have wreaked havoc in Kyiv yesterday with missiles. Meanwhile, Russia Ukraine talks were held at the Belarus border but there was no outcome of the meet. Amid all this, in a satellite picture, 64 kilometres long troops of the Russian army was seen heading towards the capital city of Kyiv. Watch.