scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine War: रूस पर जबर्दस्त पलटवार करेगा अमेरिका? यूएस के इन कदमों से मिले संकेत

Ukraine War: रूस पर जबर्दस्त पलटवार करेगा अमेरिका? यूएस के इन कदमों से मिले संकेत

रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों की मोर्चाबंदी तेज हो गई है. कल नाटो, जी-7 और यूरोपियन यूनियन की बैठक के बाद आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड पहुंचेंगे. बाइडेन ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उसने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो सख्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले एक दिन में नाटो, जी-7 और यूरोपीय यूनियन की बैठकों से साफ है कि रूस के खिलाफ घेराबंदी अब कई मोर्चे पर होगी. ब्रसेल्स से रवाना होने के पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अगर रूस रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है कि तो इसका जवाब दिया जाएगा. देखें वीडियो

It is clear from the meetings of NATO, G-7 and European Union that the siege against Russia will now be on many fronts. Before leaving Brussels, President Biden said that if Russia uses chemical weapons, it will be answered. watch video

Advertisement
Advertisement