scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Hypersonic Missile: रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलों से क्यों डरती हैं अमेरिका जैसी भी महाशक्तियां?

Russia Hypersonic Missile: रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलों से क्यों डरती हैं अमेरिका जैसी भी महाशक्तियां?

युद्ध में उन्नत तकनीक विजय का रास्ता आसान बना देती है. रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल एक ऐसी मिसाइल है, जिसकी शक्ति का सामना करने के लिए अभी कोई देश तैयार नहीं है. रूस के मारक प्रहार को देखने के बाद ऑकस यानि ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन और अमेरिका ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का संयुक्त ऐलान किया. अमेरिका पहले भी हाइपरसोनिक मिसाइल के परिक्षण का दावा कर चुका है. लेकिन तकनीक और मारक क्षमता के मामले में रूस के हाइपरसोनिक मिसाइल का फिलहाल कोई तोड़ नहीं. क्या यही वजह है कि अमेरिका जैसा सुपर पावर वाला देश भी रूस से सीधी तौर पर दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहता है.

Russia's hypersonic missile is such a missile, whose power is not yet ready to face any country. After seeing the strike of Russia, Australia, Britain and America made a joint announcement to make a hypersonic missile. America has already claimed the test of hypersonic missile.

Advertisement
Advertisement