scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को मिलेंगे हथियार और अरबों की रकम, रूस पर शिकंजा कसने का बना प्लान

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को मिलेंगे हथियार और अरबों की रकम, रूस पर शिकंजा कसने का बना प्लान

दिलचस्प बात है कि संयुक्त राष्ट्र में जब UNHRC से रूस को बैन करने पर वोटिंग हुई तो 24 देश रूस के साथ खडे़ दिखे लेकिन इससे पुतिन को ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही क्योंकि तकरीबन पूरा यूरोप यूक्रेन के साथ खड़ा दिख रहा है. यूरोपीय संघ ने 543 मिलियन डॉलर की बडी सैन्य मदद यूक्रेन को देने की तैयारी कर ली है. उधर बाइडेन सरकार रूस पर लगातार पाबंदी लगा रहा है. रूस से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लेने का प्रस्ताव संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति तक पहूंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया भी बख्तरबंद वाहनों का जखीरा यूक्रेन को भेज रहा है. देखें वीडियो.

As Russian missiles pounded Ukraine. Now Ukraine will get weapons and billions of rupees for fighting against Russia. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement