scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: हांफ रही रूस की सेना, अब पुतिन करेंगे एटम बम का इस्तेमाल?

Russia-Ukraine War: हांफ रही रूस की सेना, अब पुतिन करेंगे एटम बम का इस्तेमाल?

अंग्रेजी में कहते हैं, You can love him, you can hate him, but you can't ignore him. ये बात व्लादिमीर पुतिन पर 100 फीसदी लागू होती है. अमेरिका और नाटो देश उनसे नफरत करते हैं लेकिन रूस में उनके समर्थकों के लिए वो भगवान हैं. क्रेमलिन का ये खुदा 70 बरस का हो गया है लेकिन अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती से दो चार है. रूस की सेना हांफ रही है. यूक्रेन आगे बढ़ता जा रहा है और प्रतिबंधों की रस्सी रूस के लोगों की खुशियों का गला दबाती जा रही है. सवाल ये है कि क्या अब पुतिन यूक्रेन पर एटमी वार करेंगे?

According to the reports Russia's army is collapsing with the passing time and Ukraine is winning over. Watch this video to know will Putin use Atom Bomb?

Advertisement
Advertisement