यूक्रेन में जंग का आज 23वां दिन है. इस बीच खबर आई है कि कीव की एक रिहाइशी बिल्डिंग पर हमले में वहां की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई है. अभिनेत्री ओक्साना जिस बिल्डिंग में रहती थी वहां रूस ने रॉकेट ने हमला किया था. ओक्साना 67 साल की थीं. उन्हें यूक्रेन के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. Oksana Shvets के निधन की खबर Young Theatre Community ने दी है. यहां Oksana ने लंबे समय तक काम किया था. थिएटर से जुड़ी Oksana Shvets कीव में हुए रॉकेट हमले में मारी गईं. थिएटर कम्युनिटी ने इस बात की खबर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. देखें
Ukrainian actor Oksana Shvets has died, aged 67, after the residential building she was in Kyiv was struck by Russian rockets. Shvets's death was announced by the Young Theatre, where she was part of the troupe. Watch video.