scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 10 वें दिन रूस के यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले, युद्ध के लिए विदेशों से लौटे यूक्रेनी नागरिक

Russia-Ukraine War: 10 वें दिन रूस के यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले, युद्ध के लिए विदेशों से लौटे यूक्रेनी नागरिक

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध तेज है. रूस लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर वार कर रहा है जिसके बाद अब इस जंग के लिए जो यूक्रेनी नागरिक हमला होने के बाद देश छोड़कर चले गए थे वो अब वापिस लौट रहे हैं. दरअसल यूक्रेन के पास ज्यादा सेना नहीं है जिससे वो रूस का सामना कर सके. इसी वजह से यूक्रेनी नागरिक अब युद्ध के मैदान में उतरे हैं. यूक्रेन और रूस में जंग का अब क्या अंजाम होगा ये कहना तो मुश्किल है लेकिन जंग जारी है. इस वीडियो में देखें कि आखिर कितने यूक्रेनी नागरिक अब रूस के खिलाफ जंग के मैदान में उतरने को तैयार हैं.

Russia-Ukraine War: Ukrainian citizens who crossed borders after Russian invasion are returning back to Ukraine for fighting against Russia in this war. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement