scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Yudh: कीव में क‍ितना मुश्क‍िल है खाने-पीने की चीजों को इंतजाम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine Yudh: कीव में क‍ितना मुश्क‍िल है खाने-पीने की चीजों को इंतजाम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में लोगों को सायरन की आवाज से मिसाइल से सावधान किया जा रहा है. लोग बंकर में अपनी जान बचाने के लिए काफी लम्बे वक्त से छुपे हुए हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक कीव पर हमलों का खतरा बरकरार रहेगा और ये युद्ध कितना लंबा चलेगा. इन सबके बीच आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है. एक तरफ वो घरों में कैद हैं तो दूसरी ही तरफ वो इन लोगों को खाने पीने के इंतजाम करने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पद रही है. इस वीडियो में देखें आज तक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Russia-Ukraine War: Almost 1 million refugees flee Ukraine in a week since Russian invasion. Many people of Ukraine are facing difficulties in arranging food and clean water for themselves. Meanwhile, Many Indian students also caught in attack on Kharkiv and Kyiv. Watch this ground report to understand the problems people facing in Ukraine.

Advertisement
Advertisement