रूस से जारी जंग और हमलों के बीच यूक्रेन के खेरसन में दूर-दूर से चलकर आए लोग फिर वह चाहे बूढ़े हो या बच्चे, सब अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं. हाथों में जरूरत का सामान लिए ये लोग अपने-अपने गांवो से चलकर आए हैं. उन्हें डर है कि यदि वे भागे तो उन पर गोली चल सकती है. देखिए कैसे एक छोटी सी बच्ची पैदल चलकर 4 किमी का सफर तय करके रूसी सैनिकों से जान बचाकर निकली. देखिए खेरसन से हमारी वॉर रिपोर्टर मौसमी सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
Watch this Exclusive report of Aajtak Reporter who is showing how people are fighting for their lives in between the war. Everyone is just trying to save their life anyhow. Small girl is telling how she walked 4 kms to save her life from Russian soldiers as they thought she was a spy.