रूस-यूक्रेन की जंग गुरुवार को अपने आठवें दिन भी जारी है. भयानक तबाही के बीच यूक्रेन के शहर चेर्निहाइव में गोलाबारी के चलते यूक्रेनी तेल डिपो में आग लग गई. बता दें कि आज भी यूक्रेन के अहम शहरों में हवाई सायरन बजाया गया है क्योंकि रूस ने अपने हमले के आठवें दिन बमबारी तेज कर दी है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी रूसी सेना की भीषण लड़ाई जारी है. देखें ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो.
As the Russia-Ukraine war entered its eighth day on Thursday, Ukrainina oil depot caught fire after shelling in Chernihiv city amid Russia Ukraine War. Watch the video for more information.