Russia-Ukraine War: एक तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की की य़ूक्रेन में मौजूदगी को लेकर अटकलें गर्म हैं दूसरी तरफ एक वीडिय़ो जारी किया गया है जिसमें जेलेंस्की अस्पताल में यूक्रेन के जख्मी सैनिकों से मुलाकात करते दिखाए गए हैँ. ये किस शहर के अस्पताल की तस्वीर है इसे नहीं बताया गया है. मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट किया- "दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ. मुझे विश्वास है कि आपके काम के लिए सबसे अच्छा उपहार हमारी जीत होगी. बाद में एक बयान जारी कर जेलेंस्की ने कहा कि वो चेक प्वाइंट भी गए और अपने लोगों का मनोबल बढ़ाया.
Russia-Ukraine War: Ukraine President Volodymyr Zelensky visits wounded soldiers at military hospital in Ukraine. Video of his visit to hospital getting viral on social media. Watch this video to know more.