Russia-Ukraine War: युद्ध के बर्बादियों और लहूलुहान शहरों से कुछ ऐसी तसवीरें भी आती हैं जो दुश्मन से लोहा लेने का हौसला बढ़ाती हैं. यूक्रेन में रूस की गोलाबारी जारी है. रूस ने पूरे देश को खंडहर में बदल दिया है. फिर भी यहां के लोगों का हौसला देखते बनता है. यूक्रेन के लोग लगातार युद्ध से जुड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं और बन्दूक से लेकर हर चीज का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस वीडियो में देखें कि कैसे यूक्रेनियों में हौसले की कमी नजर नहीं आ रही है. और वो लगातार रूस का सामना करने को पूरी तरिके से तैयार हैं.
Ukrainians are giving their best to fight against Russia in this war. They are getting trained with weapons so that they can use them whenever in need. Watch this video to know more.