scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन में युवा सांसदों ने उठाए हथियार, क्या होगा इस जंग का अंजाम?

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन में युवा सांसदों ने उठाए हथियार, क्या होगा इस जंग का अंजाम?

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के खिलाफ आम लोगो ने हथियार उठा लिए हैं. हालांकि जो लोग देश छोड़कर जा रहे हैं उनका ये भी कहना है कि हम वापिस आएंगे इस जंग में हिंसा लेने लेकिन अभी वो अपने बच्चो को सुरक्षित जगह पहुँचाना चाहते हैं. इस दौरान खुद यूक्रेन के युवा सांसद भी मैदान में उतर चुके हैं. राष्ट्रपति हर एक छोटी चीज का न सिर्फ ध्यान रख रहे हैं बल्कि लोगों का हौसला भी बढ़ा रहे है. इस बीच आजतक संवाददाता ने बताया की यूक्रेन के क्या हाल हैं और वहां के लोगों इस जंग में किस तरह हिस्सा ले रहे हैं. देखें वीडियो.

Russia-Ukraine Crisis: Ordinary Ukrainians take up arms to defend Kyiv. From politicians to beauty queens, everyone across the country have taken up arms to defend Ukraine in its hour of need. Watch this Ground report to know more.

Advertisement
Advertisement