scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में बेकाबू हालात, Kabul धमाकों के बाद क‍ितनी बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें, जान‍िए

Afghanistan में बेकाबू हालात, Kabul धमाकों के बाद क‍ितनी बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें, जान‍िए

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालत तेजी से बदल रहें हैं. गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बरून होटल के पास हुआ. बताया जा रहा है इसी बरून होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. अफगानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से खबर के मुताबिक इन दोनों धमाकों में कुल 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 120 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस Video में जानिए इन धमाकों के बाद Evacuation कितना मुश्किल हो जाएगा.

As per Afghanistan's health ministry, 40 people were killed and over 120 injured in two powerful explosions outside Kabul’s international airport in Afghanistan on Thursday. The first blast took place near the Abbey Gate and the second explosion near Baron Hotel. Know in this video how difficult the evacuation will be after these blasts.

Advertisement
Advertisement