अगर आपका बच्चा रोबोटिक्स में दिलचस्पी रखता है तो उसे ले जाइए जापान, जहां रोबो एस्क्वायर उसका इंतज़ार कर रहा है. यहां तरह-तरह के रोबो बच्चों का दिल भी बहलाएंगे साथ ही उन्हें ये भी पता चलेगा कि रोबा कैसे तैयार किए जाते हैं और कैसे काम करते हैं.