आसमान में 16000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए हवा में उतरकर हैरतअंगेज कारनामा करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, वो भी सैकड़ों लोगों के साथ. पोलैंड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब स्काई डाइव इवेंट के दौरान एक साथ 104 लोग अलग-अलग प्लेन से पैराशूट से हवा में उतरे.