scorecardresearch
 
Advertisement

अंडे के अंदर ही मादा बन जाएंगे चूजे, इजरायल के स्टार्ट-अप का अनोखा तरीका

अंडे के अंदर ही मादा बन जाएंगे चूजे, इजरायल के स्टार्ट-अप का अनोखा तरीका

दुनिया में मादा चूजों और अंडो की ज्यादा मांग है, जिस वजह से बड़ी मात्रा में नर चूजों की हत्या की जाती है. इसे रोकने के लिए इजरायल की स्टार्ट अप कंपनी ने टेक्नालॉजी के जरिए नया और अनोखा तरीका निकाला है. इस तरीके से नर चूजों को साउंड वाइब्रेशन से मादा चूजों में बदला जाता है. खबर के अनुसार अगर यही मुर्गे अगर अंडे से निकलने से पहले मुर्गी बन जाएं तो इनकी हत्या नहीं होगी और पोल्ट्री इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement