scorecardresearch
 
Advertisement

UAE के मार्केट में लगी ऐसी भीषण आग, कई किमी दूर से दिखा धुआं! देखें VIDEO

UAE के मार्केट में लगी ऐसी भीषण आग, कई किमी दूर से दिखा धुआं! देखें VIDEO

संयुक्त अरब अमीरात के अजमान मार्केट में कल भयंकर आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 7 गाड़ियों को लगाया गया. भयानक लपटों के बीच धुएं के काले बादल की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई. आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि आग का धुआं पूरे इलाके में फैलने की वजह से पास के अस्पतालों को खाली कराना पड़ा. अभी ये पता नहीं लगाया जा सका है कि आग कैसे लगी लेकिन माना जा रहा है कि एक ईरानी मंडी से शुरू हुई आग, पूरे बाजार में फैल गई. हालांकि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते इलाका खाली था. इसलिए जान के नुकसान की आशंका कम है.

A day after a catastrophic explosion rocked the Lebanese capital of Beirut, reports of a major fire are now coming to light from Ajman in the United Arab Emirates (UAE). A massive fire engulfed the fruits and vegetable market in Ajman's new industrial area. Fire engines have been rushed to the spot and civil defence teams have diverted traffic until the blaze can be brought under control. Watch this video.

Advertisement
Advertisement