scorecardresearch
 
Advertisement

Britain की गृह मंत्री Suella Braverman ने किया FTA का विरोध, भारत पर होगा ये असर

Britain की गृह मंत्री Suella Braverman ने किया FTA का विरोध, भारत पर होगा ये असर

Britain की Home Minister और भारतीय मूल की नेता सुएला ब्रेवरमैन ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खुद भारतीय मूल की नेता ने भारत के एक व्यापार सौदे का विरोध कर दिया है. दरअसल सुएला ब्रेवरमैन ने ही भारत के साथ ब्रिटेन के मुक्त व्यापार समझौते यानी FTA का विरोध किया है. अपने विरोध के पीछे का कारण सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन में भारतीयों की भीड़ बढ़ने की आशंका को बताया है. ये बयान उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम में कंजर्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन के ठीक बाद दिया है जिसमें उन्हीं की पार्टी की नेता केमी बैडेनओच ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement