अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 27% टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश जारी किया है. 10% का आधारभूत शुल्क 5 अप्रैल से और अतिरिक्त 17% शुल्क 9 अप्रैल से लागू होगा. फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और कुछ ऊर्जा उत्पादों को इस शुल्क से छूट दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारतीय IT उद्योग को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.