यूएस डिफेंस ऐडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ने जासूसी की ज़रूरतों के लिए भंवरे को तकनीक से लैस किया है. इसके जिस्म में फिट किए गए हैं माइक्रोचिप, माइक्रोकंट्रोलर, माइक्रोबैटरी और ट्रांसरिसीवर और ये सारा कुछ उसी वक़्त कर लिया गया जब भंवरे के पंख भी नहीं उगे थे.