scorecardresearch
 
Advertisement

America में हुई हिंसा पर Donald Trump का Video संदेश, बोले- दंगाइयों ने लोकतंत्र को अपवित्र किया

America में हुई हिंसा पर Donald Trump का Video संदेश, बोले- दंगाइयों ने लोकतंत्र को अपवित्र किया

अमेरिका के वॉशिंगटन में हुई हिंसा और चार लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर किसी के निशाने पर थे. 24 घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने हिंसा की कड़ी निंदा की है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब उनका पूरा फोकस सत्ता को ट्रांसफर करने पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘जिन लोगों ने हिंसा की है वो असली अमेरिका का प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, हिंसा होने से उन्हें गहरी चोट पहुंची है. कल के विवाद के बाद उन्होंने तुरंत ही नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी थी. अमेरिका हमेशा से ही कानून व्यवस्था वाला देश रहा है और आगे भी रहेगा’. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With 13 days left in his term, President Donald Trump finally bent to reality on Thursday amid growing talk of trying to force him out early, acknowledging he’ll peacefully leave after Congress affirmed his defeat. Trump led off a video from the White House by condemning the violence carried out in his name a day earlier at the Capitol. Then, for the first time, he admitted that his presidency would soon end — though he declined to mention President-elect Joe Biden by name or explicitly state that he had lost. Watch the video.

Advertisement
Advertisement