scorecardresearch
 
Advertisement

US Capitol Violence: 'दुनिया देख रही है', देखें Trump समर्थकों की हिंसा पर क्या बोले Joe Biden

US Capitol Violence: 'दुनिया देख रही है', देखें Trump समर्थकों की हिंसा पर क्या बोले Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर ली. वहां बवाल किया, तोड़फोड़ मचाई. स्थिति गंभीर होने पर सुरक्षाबलों नें फायरिंग की. कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी. यानी जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनाने की तैयारी थी. इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. इस घटना पर बोलेते हुए जो बाइडेन ने कहा कि ''यह कोई विरोध नहीं है. यह एक विद्रोह है."बाइडेन ने आगे कहा, 'मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं. ये वह लोग हैं, जो कानून को नहीं मानते हैं.' देखें वीडियो.

President-elect Joe Biden reacted to US Capitol violence. Joe Biden said that this is not dissent, it’s disorder, it’s chaos. It borders on sedition, and it must end now. Watch what else Joe Biden said.

Advertisement
Advertisement