अमेरिका के शहर टेनेसी में खतरनाक रेल हादसा हो गया जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेन ने ट्रक को टक्कर भीषण टक्कर मार दी. दरअसल बड़ा सा ट्रक ट्रेन ट्रैक पर खड़ा था तभी वहां ट्रेन आ गयी. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है. पूरा हादसा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया.
A dangerous rail accident took place in Tennessee, US, in which a speeding train hit a truck. Many coaches of the train derailed due to the fierce collision. The whole incident was captured on the mobile camera.