scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका का रूस पर 'इलेक्ट्रॉनिक अटैक', उतारे ये खास 6 फाइटर जेट्स

Russia-Ukraine War: अमेरिका का रूस पर 'इलेक्ट्रॉनिक अटैक', उतारे ये खास 6 फाइटर जेट्स

यूक्रेन में रूस के हमलों के बाद से जारी भीषणता के बीच अमेरिका ने जर्मनी में 6 इल्केट्रॉनिक अटैक फाइटर जैट्स तैनात किए है. इससे रूस के राडार सिस्टम को डिएक्टिवेट किया जा सकने में आसानी होगी..अब अमेरिका अपने 'इलेक्ट्रॉनिक अटैक' फाइटर जेट्स की मदद से…साथी देशों को लड़ाकू विमानों से मदद पहुंचाएगा और रूस के विमानों के अलग-थलग कर देगा. जर्मनी में इन इलेक्ट्रॉनिक अटैक फाइटर जैट्स का नाम EA-18G ग्रोलर्स है. ये फाइटर जेट्स कई तरह के मिशन एकसाथ करने में सक्षम होते हैं.इलेक्ट्रॉनिक Warfare में ये काफी फायदेमंद है. ये सीधा हमला दुश्मन के राडार सिस्टम पर करते है. ये दुश्मन के राडार को जाम कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement