अमेरिका ने चीन पर बड़ा हमला किया है. यह अमेरिका का चीन पर सबसे बड़ा हमला है. न गोली चली, न सैनिक मैदान में उतरे. फिर भी चीन ने अमेरिका पर ऐसा घातक हमला किया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. चीन में जिस तरह अमेरिकी राजनयिकों पर हमले हुए, ठीक वैसे हमले क्यूबा में भी हो चुके थे. इस हमले में याददाश्त जाने समेत और कई गंभीर बीमारियों के शिकार अमेरिकी राजनयिक हो गए हैं. विशेषज्ञों ने इस रहस्यमय बीमारी के कारणों का खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी राजनयिकों और जासूसों पर माइक्रोवेव तरंगों से हमला किया गया. देखिए खास वीडियो.