अमेरिका में तीन नवंबर को चुनाव हुआ. दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अमेरिका का बिग बॉस कौन होगा, ये तय नहीं हुआ है. कानूनी दांव पेच और आरोप-प्रत्यारोप में वोटों की गिनती घिर गई है. जो बाइडेन मैजिक नंबर के बिल्कुल करीब हैं. लेकिन ट्रंप अभी भी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं, चुनावी नतीजों का इंतजार कर रहा अमेरिका सड़कों पर है, हर वोट की गिनती करो का नारा शहर-शहर गूंज रहा है. पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर धांधली का आरोप हावी हो गया है. देखिये ताजा सूरतेहाल पर ये रिपोर्ट.